Home उत्तराखंड देहरादून में शुक्रवार को पूर्ण रूप से बंद रहेंगी शराब की दुकानें।

देहरादून में शुक्रवार को पूर्ण रूप से बंद रहेंगी शराब की दुकानें।

645
SHARE

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर देहरादून में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी, देहरादून जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश 1 अक्टूबर रात 10 बजे से लागू होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद देहरादून में गांधी जयंती पर पूर्ण रूप से शराबबंदी रहेगी। एक अक्टूबर रात 10 बजे से ही शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। इस संबंध में सभी एसडीएम के साथ ही पुलिस को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी अपने अपने क्षेत्रों में आदेश का कड़ाई से पालन करवाएंगे।