आठ जनवरी से लापता हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की सकुशल वापसी के लिए उनका परिवार व उत्तराखण्ड से कई विभिन्न संगठन प्रधानमंत्री से लेकर रक्षामंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब भी जवान का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। हवालदार राजेंद्र नेगी के लापता होने का मामला आज संसद में भी गूंजा, नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने संसद में शून्यकाल के दौरान लापता राजेंद्र सिंह नेगी के जल्द पता लगाने की मांग सरकार से की।
अजय भट्ट ने लोकसभा में कहा कि 8 जनवरी 2020 से पाकिस्तान सीमा से देहरादून के अंबीवाला सैनिक काॅलोनी का जवान राजेंद्र नेगी लापता है, संभावना ये भी जाताई जा रही है कि वह पाकिस्तान सीमा में फिसलकर पहुंच गए,राजेंद्र नेगी के परिजन 8 जनवरी से ही दुखी हैं, साथ ही पूरा उत्तराखंड भी अपने जवान के लापता होने से परेशान है, यहां तक कि राजेंद्र नेगी का पता लगाने के लिए उत्तराखंड में आंदोलन भी कई लोग कर रहे है, इसलिए वह केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि लापता जवान राजेंद्र नेगी का केंद्र सरकार जल्द पता लगाए जिसका समाचार उनके परिजनों के साथ उत्तराखंड को दी जाएं।