Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा रामलीला से लौट रहे सल्ट विधायक महेश जीना पर देघाट में अज्ञात...

रामलीला से लौट रहे सल्ट विधायक महेश जीना पर देघाट में अज्ञात लोगों ने किया हमला…

815
SHARE

अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक महेश जीना पर अज्ञात लोगों ने देघाट में हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त विधायक पर हमला हुआ उस वक्त वह एक रामलीला समारोह से लौट रहे थे, हमले के वक्त उनके साथ उनके पुत्र करन जीना, सचिव हरी राम आर्य और पार्टी के कुछ लोग भी मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक महेश जीना निर्धारित कार्यक्रमानुसार एक रामलीला समारोह में उद्घाटन के लिए पहुंचे थे, कार्यक्रम से लौटते समय देघाट के पास एक सफेद कार में सवार लोगों ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया।

विधायक के गाड़ी रुकने पर अज्ञात लोगों द्वारा उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। कार के बाहर आने पर आरोपी भागने लगे जिनमें ग्रामीणों के सहयोग से एक आरोपी को पकड़ा गया जबकि दो भागने में सफल हुए हैं। फिलहाल विधायक व उनके साथ घाटी में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।