उत्तराखंडखास ख़बरनैनीताल

दर्दनाक- बीकॉम ऑनर्स के छात्र ने पिता की पिस्टल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां नैनीताल के समीप नौकुचियाताल में एक 22 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक भीमताल के ग्राफिक एरा में बीकॉम ऑनर्स के तीसरे सेमेस्टर का छात्र था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभव शर्मा नाम के युवक ने शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे के आसपास अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल को अपने मुँह में रखा और गोली मार ली जिसकी वजह से विभव की मौत हो गयी। गोली की आवाज़ सुनकर परिजन जागे और विभव को तुरंत पास के ही स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने विभव को मृत घोषित कर दिया। विभव द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का फ़िलहाल अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button