Home अपना उत्तराखंड देहरादून शहीद मेजर विभूति की पुण्यतिथि आज, पत्नी ने कहा मैं सेना में...

शहीद मेजर विभूति की पुण्यतिथि आज, पत्नी ने कहा मैं सेना में जाकर उनके सपने को जरूर पूरा कर सकूंगी।

692
SHARE

14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ चले सर्च ऑपरेशन में 18 फरवरी 2019 को देहरादून के मेजर विभूति ढोंडियाल शहीद हो गए थे। मेजर विभूति ढ़ौडियाल की आज प्रथम पुण्यतिथि है, आज सुबह शहीद मेजर विभूति के नेशविला रोड स्थित आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। वहीं प्रथम पुण्यतिथि पर पति को याद कर उनकी पत्नी नितिका भावुक हो गईं। उन्होंने शहीद पति को नम आखों से श्रद्धांजलि दी।

शहीद मेजर विभूति की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी नितिका ने कहा कि उनकी कमी तो जिंदगी में कभी पूरी नहीं होगी। लेकिन सेना में जाकर मैं उनके सपने को जरूर पूरा कर सकूंगी। वे हमेशा हर किसी को देश सेवा के लिए प्रेरित करते थे। देश के लिए वे शहीद हुए इस पर मुझे गर्व है। कहा कि उनकी शहादत के बाद मैंने आर्मी ज्वाइन करने की इच्छा जताई थी। जिसका परिणाम यह हुआ कि मैंने सभी औपचारिक टेस्ट और इंटरव्यू पास कर लिए हैं। ये उनका विश्वास और प्यार ही है कि मैं भी जल्द ही सेना में जा रही हूं।