Home अपना उत्तराखंड सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जनपद पुलिस द्वारा आयोजित किये जाने वाले...

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जनपद पुलिस द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम

1052
SHARE

30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ पर बागेश्वर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

दिनांक 04-02-2019 से दिनांक 10-02-2019 तक 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चलाये जाने वाले अभियान जिसकी थीम #सड़कसुरक्षाजीवन_रक्षा है इस अभियान को सफल बनाये जाने हेतु समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों को आवश्यक दिशां निर्देश जारी किये गये, अभियान के शुभारम्भ पर आज दिनांक 04-02-2019 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में कोतवाली बागेश्वर से बाइक रैली का आयोजन किया गया एवं समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौंकी क्षेत्रों में रैली का आयोजन किया गया और समस्त जनता से इस अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गयी।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जनपद पुलिस द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम

01- दिनांक 05-02-2019 को स्कूल/कालेजों में सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी व स्कूली छात्र/छात्राओं की निबंध/स्लोगन/पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया जाएगा।

02- दिनांक 06-02-2019 को समस्त थाना/चौंकी प्रभारी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाएंगे व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देंगे।

03- दिनांक 07-02-2019 को समस्त वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय बागेश्वर में कराया जाएगा व वाहन चालकों एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा रक्त दान भी जिला चिकित्सालय में किया जाएगा।

04- दिनांक 08-02-2019 को महाविद्यालयों/विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी।

05- दिनांक 09-02-2019 को समस्त थाना/चौंकी प्रभारी अपने-अपने थाना/चौंकी क्षेत्रों स्कूली छात्र/छात्राओं के साथ जागरूकता रैली का आयोजन करेंगे व जनपद मुख्यालय में प्रातः 11:00 बजे एकत्रित होकर समय 12:00बजे से जन जागरूकता रैली निकालेंगे जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी महोदया द्वारा किया जाएगा, रैली तहसील परिसर से होकर नुमाइश्खेत पहुंचेगी, नुमाइश्खेत मैदान में 05-02-2019 को छात्र/छात्राओं की हुई प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर उन्हें एवं यातायात पुलिस के चुने गये कर्मियों को प्रशस्ति पत्र/पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।