Home उत्तराखंड दुखद- मातम में बदली शादी की खुशियां, शादी में नाच रहे बारातियों...

दुखद- मातम में बदली शादी की खुशियां, शादी में नाच रहे बारातियों को पिकअप ने रौंदा।

792
SHARE

उत्तराखंड के हल्द्वानी से सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, यहां एक शादी समारोह की खुशियां देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गयी। रामपुर रोड में एक बैंकट हॉल के आगे 30 नवंबर की रात शादी में नाच गाना चल रहा था बाराती डांस करते हुए बैंकट हॉल के पास पहुंचे ही थे कि तेज स्पीड से अनियंत्रित एक पिकअप ने एक-एक कर सात बारातियों को देखते ही देखते रौंद डाला। सभी घायलों को आनन-फानन मे अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक बाराती डॉक्टर आर्यन की मौत हो गई और 6 अन्य बाराती घायल हो गए।

ये हादसा रामपुर रोड में एक पेट्रोल पंप के पास रहने वाले माया प्रसाद उप्रेती के बेटे अमित उप्रेती की शादी के दौरान हुआ जब बैंकट हॉल के आगे बाराती नाच गाना कर रहे थे तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने नाच रहे बारातियों को ज़ोरदार टक्कर मार इस टक्कर में डॉक्टर आर्यन, लवली, आनंद, हेमा जोशी, सोनी, बॉबी और अंशु घायल हो गए, सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 25 वर्षीय डॉक्टर आर्यन की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।