उत्तराखंडखास ख़बरसेहतहरिद्वार

शादी समारोह में गाजर का हलवा खाना पड़ा महंगा।

ख़बर को सुनें

इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर है, और शादियों में विभिन्न पकवान बनाकर मेहमानों की आवभगत की जाती रही है। लेकिन उत्तराखंड के रुड़की में एक शादी समारोह में बने पकवान मेहमानों पर भारी पड़े, यहां गाजर का हलवा व अन्य खाद्य पदार्थ खाने के बाद 20 से अधिक मेहमानों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। हालांकि, सामान्य उपचार के बाद सभी की तबीयत ठीक हो गई है। मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार, कलियर क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में गांव के अलावा आसपास के इलाकों से भी रिश्तेदार पहुंचे थे। दोपहर को खाना खाने के एक-दो घंटे बाद कुछ मेहमानों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी, देखते ही देखते 20 से अधिक मेहमानों की तबीयत खराब हो गई। उन्हें आनन फानन में अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बीमार होने वाले मेहमानों में गांव के अलावा अन्य शहरों के लोग शामिल थे। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मामले में किसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की नहीं दी गई है। उधर, सीएमएस डॉ. संजय कंसल कहना है कि गाजर के हलवे में खराब मावा इस्तेमाल होने की आशंका है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button