रुद्रपुर: किच्छा रोड पर खड़े ट्रक से टकराये डंपर में चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई। आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। इस अग्निकांड में डंपर पूरी तरह जल गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई और काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। मंगलवार की सुबह करीब छह बजे किच्छा रोड शिमला पिस्तौर के पास रुद्रपुर से किच्छा की ओर जा रहा डंपर यूपी25सीटी-4539 सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। बताया जा रहा कि ट्रक से टकराने के बाद डंपर डिवाइडर से भिड़ा और इसके बाद निकली चिंगारी से डंपर ने आग पकड़ ली। आग बढ़ती देख चालक ने भी छंलाग लगा दी। आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और डंपर धूंधूं कर जलने लगा। इस बीच इधर उधर खड़े वाहन के चालक भी वाहनों को लेकर भाग खड़े हुये। सूचना पर दमकल कर्मी पंहुचे और उन्होंने आग पर बमुश्किल काबू पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग से डंपर पूरी तरह जल गया। डंपर में मिट्टी भरी हुई थी। डंपर चालक का पता नहीं चल सका है।