उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में पुलिस का एक अलग रूप देखने को मिला। जहां पुलिस के अधिकारियों ने मानवता का परिचय देते हुए हाईवे के किनारे रहने वाले गरीब मजदूर लोगों के घर घर जाकर निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया है। देश मे लॉकडाउन के चलते जहां पूरे देश से पुलिस के सख्त रूप की तस्वीर सामने आ रही है। वहीं ऊधमसिंहनगर जनपद की पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए गरीब लोगों को राशन वितरण किया है। खुद रुद्रपुरके एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ गरीब मजदूर लोगों के घर पहुंचे और उन्हें राशन दिया।
एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा का कहना है कि समाज के कुछ समाज सुधारकों की वजह से यह अनाज जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा रहा है। उनका कहना है कि कोई भूखे पेट ना सोए, इस दौरान उन्होंने इधर उधर से ट्रकों में आए ड्राइवर और उनके क्लीनर को भी राशन दिया। पुलिस के अधिकारियों ने लोगो से घरों से ना निकलने की अपील भी की है। पुलिस की इस मुहिम की चारों तरफ तारीफ हो रही है।