अपना उत्तराखंडअपराधउधम सिंह नगरखास ख़बरब्रेकिंग न्यूज़

रुद्रपुर: गर्भवती को लात घूंसों से पीटा…

ख़बर को सुनें

रुद्रपुर: चौकी रम्पुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते एक गर्भवती को सडक़ पर गिरा कर लात घूंसों से पीटा। इससे महिला के गंभीर चोटें आयी हैं। मौके पर लोगों के एकत्र होने पर वह लोग उसे बाद में देख लेने की धमकी देते हुये भाग गये। पीडि़ता ने चौकी पहुंच उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुये न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक चौकी रम्पुरा क्षेत्र रेशमवाड़ी निवासी एक महिला चौकी पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती है और उसके पड़ोस में एक दबंग किस्म का व्यक्ति रहता है और आये दिन उससे गाली गलौंज करता है। महिला का आरोप है कि वह उस पर गलत नजर रखता। इसका विरोध करने पर उसने गाली गलौंज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे सडक़ पर गिरा लिया और लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। महिला का कहना था कि उसके शोर शराबा मचाने पर बस्ती के लोग एकत्र होने लगे तभी वह उसे बाद में देख लेने की धमकी देते हुये भाग गया। उसके गंभीर चोटें आयी हैं। कहा कि मारपीट में उसके पेट में दर्द हो रहा है। महिला ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी थी। एसएसआई प्रथम कमलेश भट्ट ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button