Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा मतगणना के दिन अल्मोड़ा नगर में रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने...

मतगणना के दिन अल्मोड़ा नगर में रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले जरूर जानें यह रूट प्लान…..

191
SHARE

10 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है। इस दिन अल्मोड़ा जनपद के सभी विधानसभा सीटों के मतों की गिनती अल्मोड़ा में होगी, जिसे देखते हुए पुलिस ने अल्मोड़ा नगर में प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक रूट डायवर्ट किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने यात्रियों से अपील की है कि विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना (10 मार्च) के दृष्टिगत निर्धारित किये गये उक्त रुट प्लान का भली भांति अवलोकन करते हुए अपनी यात्रा का मार्ग चुने। जानें रूट प्लान-

माल वाहक, भारी वाहन, मध्यम वाहन, समस्त रोडवेज एवं अन्य परिवहन वाहन पाण्डेखोला, लक्ष्मेश्वर से लोअर माँल रोड पर प्रतिबन्धित रहेगा।

सिमकनी से बेस तिराहे की ओर अधिकृत वाहनों/एम्बुलेंस को छोड़कर पूर्ण रुप से जीरो जोन रहेगा।
मतगणना अभिकर्ताओ (agent)/मतगणना अधि0/कर्म0/पुलिस कर्मचारियों के वाहन जो धारानौला से आयेगें वे बेस तिराहे से लोधिया बैरियर की ओर एक तरफ तथा पाण्डेखोला की ओर से आने वाले वाहन सिमकनी मैदान में पार्क करेगें।
मतगणना अभिकर्ताओं/मतगणना अधि0/कर्म0/पुलिस कर्मचारियों के पाण्डेखोला की ओर से आने वाले वाहन सिमकनी मैदान में पार्क किये जायेगें।

मतगणना केन्द्र (एच.एम) तक जाने के लिये सिमकनी से शटल सेवा उपलब्ध रहेगी।
सिमकनी की ओर से अपर माँल रोड एवं धारानौला की ओर जाने वाले लोकल हल्के वाहन एस0एस0जे0 परिसर के अपर गेट होते हुए आ सकेगें।
हल्द्वानी की ओर या हल्द्वानी से अपने गंत्व्य को जाने वाले वाहन धारानौला, बलढौटी बैण्ड, एनटीडी से होते हुए आ जा सकेगें।