Home अपना उत्तराखंड हरिद्वार रूड़की-प्रेमी युगल कार में फरमा रहे थे इश्क, ग्रामीण बन गए विलेन।

रूड़की-प्रेमी युगल कार में फरमा रहे थे इश्क, ग्रामीण बन गए विलेन।

612
SHARE
रूड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा गांव में कार में रंगरलियां मना रहे एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी।शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने खेत के रास्ते पर एक संदिग्ध कार खड़ी देखी। संदिग्ध कार की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।ग्रामीणों ने कार के पास जाकर देखा तो एक युवक और गांव की एक युवती रंगरलियां मना रहे थे।
यह देख ग्रामीणों का पारा चढ़ गया और दोनों को कार से बाहर निकाल लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे अपने साथ ले गए। ग्रामीणों ने युवक को एक कमरे में बंधक बना लिया।युवक को कमरे से बाहर निकाला तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई।