Home खास ख़बर रोहित शर्मा साल 2019 वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

रोहित शर्मा साल 2019 वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

810
SHARE

भारतीय टीम को मंगलवार को आस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी, लेकिन बुधवार को भारतीय टीम के खिलाड़ियोें के लिए अच्छी खबर आई। आईसीसी ने साल 2019 के अवार्ड़ की घोषणा की तो इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बाजी मारी और ज्यादातर अवार्ड अपने नाम किए। विराट कोहली को आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। रोहित शर्मा को 2019 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया जबकि टेस्ट में यह अवार्ड ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस से नाम रहा। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को साल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली को खेल भावना का अवार्ड भी दिया गया। बीसीसीआई ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों की जानकारी साझा की है।
विराट कोहली को खेल भावना अवार्ड (Spirit of Cricket Award)
मैदान पर बेहतर खेल भावना का परिचय देने के लिए विराट कोहली को खेल भावना का आवार्ड दिया गया है। आईसीसी विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की हूटिंग करने पर कोहली ने दर्शकों को ऐसा करने के मना किया था और स्मिथ को समर्थन देने की बात कही थी।

रोहित शर्मा वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (ICC ODI Cricketer of the Year)
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने इस साल वनडे में कुल 7 शतक जमाए और 1490 रन बनाए। आईसीसी विश्व कप में रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाते हुए कुल 648 रन बनाए थे।

दीपक चाहर परफोर्मेंस ऑफ द ईयर-भारत के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है।पिछले साल दीपक ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 7 रन देकर टी20 क्रिकेट में 6 विकेट हासिल किए थे। यह पुरुष क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन है।

पैट कमिंस टेस्ट के बेस्ट खिलाड़ी (ICC Test Cricketer of the Year) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज लंबे समय से नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले साल शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 टेस्ट मैचों में कुल 59 विकेट हासिल किए। इस दौरान 23 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

बेन स्टोक्स सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को साल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया। स्टोक्स ने इंग्लैंड की टीम को आईसीसी विश्व कप का पहला खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल में उन्होंने अर्धशतक जमाते हुए टीम को चैंपियन बनाया।

लाबुशाने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर – ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। लाबुशाने ने पिछले साल टेस्ट में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 11 टेस्ट में 64.94 की औसत से कुल 1104 रन बनाए थे जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे।