Home अंतर्राष्ट्रीय रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकती है...

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे से बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

776
SHARE

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। लेकिन पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में भारत को बड़ा झटका लगा है। बल्लेबाजी के दौरान पिंडली में लगी चोट के बाद रोहित शर्मा पूरे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम को अभी न्यूजीलैंड में 5 फरवरी से वनडे सीरीज और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। निश्चित तौर पर इन मैचों में भारतीय टीम को हिटमैन रोहित शर्मा की कमी जरूर खलेगी। पांचवें टी-20 में तीसरे नंबर पर उतरे रोहित की पिंडली की मांसपेशियों में तेजी से एक रन लेने के प्रयास में खिंचाव आ गया था और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। जैसे ही उन्होंने अर्धशतक जड़ा, उनकी पिंडली में दर्द होने लगा, इसके बाद वह फिल्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए।

मैच के बाद कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल से रोहित की चोट पर सवाल किया गया था तो उन्होंने हालात काबू में बताया था। बकौल राहुल, ‘बल्लेबाजी के दौरान रोहित को पिंडली में लगी चोट ज्यादा चिंताजनक नहीं थी। उनके दो-तीन दिन में पूरी तरह फिट हो जाने की उम्मीद थी। हालांकि बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि उनकी स्थिति का आकलन किया जा रहा है।

पीटीआई की खबर के मुताबिक ओपनर रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर के सीरीज से बाहर होने के बाद शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ की दावेदारी बतौर ओपनर मजबूत नजर आ रही है।

इसके पहले पेसर इशांत शर्मा भी रणजी ट्रॉफी में चोटिल हो गए थे। विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में इंजर्ड होने के बाद वह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अन्य पेसर भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर भी चोट के चलते ही टीम से बाहर चल रहे हैं।