Home अपना उत्तराखंड देहरादून देहरादून: दिनदहाड़े बेकाबू कार राजपुर मार्ग पर divider से जा टकराई..

देहरादून: दिनदहाड़े बेकाबू कार राजपुर मार्ग पर divider से जा टकराई..

877
SHARE
उत्तराखंड देहरादून के राजपुर मार्ग पर अनियंत्रित कार सख्या UP21BC9444  hondai creta बिग बाज़ार के पास दिनदहाड़े सड़क किनारे से जा टकराई, रफ़्तार तेज होने की वजह से कार पलट गयी, किन्तु चालक और उसका दोस्त बच गये है दोनों दोस्त उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद जिले के रहने वाले है। घटना में चालक और उसका दोस्त घायल हो गए। चालक का नाम विशाल रस्तोगी बताया जा रहा है सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने  पलटी कार को सीधा किया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान हंगामे के चलते लंबा जाम लग गया। जाम खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इससे बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया।