करीब ढाई महीने के इंतजार के बाद गंगा में ऋषिकेश में राफ्टिंग का संचालन शुरू हो गया है। मंगलवार को पहले दिन 30 राफ्टें गंगा में उतरीं। पर्यटकों ने इस साहसिक खेल का भरपूर लुत्फ उठाया।
बरसात के मौसम में गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से राफ्टिंग का संचालन रोका गया था। पर्यटन विभाग की तकनीकी टीम के निरीक्षण के बाद गंगा में राफ्टिंग उतारे जाने को हरी झंडी मिल गई।
गंगा में राफ्टिंग तीर्थनगरी ही नहीं बल्कि देश-विदेश में प्रसिद्ध है। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां राफ्टिंग करने के लिए पहुंचते हैं। आंकड़ों के हिसाब से बीते सत्र में सवा तीन लाख पर्यटक यहां राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं।