Home उत्तराखंड ऋषभ पंत बने उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर, सीएम धामी ने की घोषणा….

ऋषभ पंत बने उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर, सीएम धामी ने की घोषणा….

281
SHARE

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। ऋषभ पंत उत्तराखण्ड में रूड़की के रहने वाले हैं।

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉल के जरिए ऋषभ पंत से बात की, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत उत्तराखण्ड के युवा खिलाडियों के लिए प्रेरणा और आर्दश हैं, कई खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर उनकी तरह भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत को युवाओं में खेलकूद के प्रति उत्साह जगाने हेतु राज्य ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।