Home उत्तराखंड केदार घाटी में विभिन्न पड़ावों पर फंसे तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू तीसरे...

केदार घाटी में विभिन्न पड़ावों पर फंसे तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू तीसरे दिन भी जारी, थारू कैंप के पास बरामद हुआ एक शव…

18
SHARE

केदारनाथ पैदल मार्ग पर बादल फटने के बाद से विभिन्न पड़ावों पर फंसे तीर्थ यात्रियों को निकालने के लिए विभिन्न बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तीसरे दिन भी जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बीते रोज शुक्रवार को रेस्क्यू टीम द्वारा थारू कैंप के पास बड़े पत्थरो में दबे शव को निकला गया। जिसके पास से दो मोबाइल व अन्य सामग्री प्राप्त हुई है।

शव की पहचान शुभम कश्यप निवासी सहारपुर के रूप में हुई है। शव व प्राप्त सामग्री को चौकी लिनचोली के सुपुर्द किया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा मिसिंग लोगो की तलाश हेतु थारू कैंप, छोटी लिनचोली में सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान थारू कैंप में एक मोबाइल प्राप्त हुआ, जिसे चौकी लिनचोली के सुपुर्द कर दिया गाया है।

शनिवार को मौसम खुलते ही भीमबली में फंसे हुए श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट करना शुरू कर दिया है। वहीं 11 बजे तक सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच से करीब 250 लोगों को मैनुअल रेस्क्यू किया जा चुका है।