Home उत्तराखंड यात्रियों के लिए राहत की खबर- 12 सितंबर से देहरादून से चलने...

यात्रियों के लिए राहत की खबर- 12 सितंबर से देहरादून से चलने लगेगी ये ट्रेन।

1001
SHARE

कोरोना काल के कारण हुए लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों का संचालन बंद है। हालांकि रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई। वहीं अनलॉक की प्रक्रिया में रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया। वहीं अब 12 सितंबर से रेलवे देश में 40 जोड़ी और विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। यह सभी ट्रेन आरक्षित श्रेणी की होंगी, 10 सितंबर से इनके लिए आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

उत्तराखण्ड के देहरादून रेलवे स्टेशन से भी एक ट्रेन का संचालन शुरू होगा। देहरादून से 12 सितंबर से नंदा देवी एक्सप्रेस चलने लगेगी। देहरादून से कोटा राजस्थान जाने वाली इस ट्रेन की काफी समय से मांग हो रही थी। ट्रेन की समय-सारिणी पहले की तरह रहेगी।

देहरादून से 1 जून से नई दिल्ली जनशताब्दी और काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है। रेलवे ने अब त्याौहारी सीजन को देखते हो 80 ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसमें देहरादून से संचालित होने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है। यह ट्रेन रोजाना देहरादून से कोटा जाती है और वापस आती है।