Home उत्तराखंड अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों- कर्मचारियों के लिए राहत की खबर।

अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों- कर्मचारियों के लिए राहत की खबर।

536
SHARE

उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग से अशासकीय स्कूलों के शिक्षक-कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने सोमवार को शिक्षकों के तीन माह के वेतन के लिए 115 करोड़ रूपए मंजूर कर दिए हैं। अब शिक्षा विभाग वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों का वेतन जारी कर सकेगा। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि अधिकारियों को जल्द से जल्द वेतन भुगतान के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि बजट उपलब्ध होने पर हर महीने तय समय पर अनिवार्य रूप से वेतन जारी कर दिया जाए।

यह मामला पिछले काफी समय से वित्त विभाग और शिक्षा विभाग के बीच झूल रहा था। वित्त की अनुमति के बाद अपर सचिव रवनीत चीमा ने सोमवार दोपहर को बजट जारी करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद वित्त नियंत्रक ने सभी जिलों को बजट आवंटित कर दिया। कई महीनों से वेतन को लेकर परेशान शिक्षकों और कर्मचारियों ने ने वेतन के लिए बजट जारी होने पर खुशी जाहिर की है, क्योंकि लॉकडाउन के बाद से अशासकीय स्कूलोें के शिक्षक वेतन के लिए तरस से गए थे।