Home उत्तराखंड बागेश्वर जिले में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए विज्ञप्ति...

बागेश्वर जिले में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी…

3370
SHARE

बागेश्वर जिले में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले ने सबसे पहले प्राथमिक शिक्षकों के 200 शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। बागेश्वर के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पदमेंद्र सकलानी की ओर से गुरुवार को जारी 200 पदों की विज्ञप्ति में 50 प्रतिशत विज्ञान और 50 प्रतिशत विज्ञानत्तेर के हैं।

बता दें कि बीते दिनों शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने 20 नवंबर 2020 तक जनपदवार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए थे। बागेश्वर जनपद से इसकी शुरुआत हो चुकी है अब जल्द अन्य जिलों में भी विज्ञप्ति जारी की जाएगी।