हरिद्वार जनपद में स्वास्थ्य सुविधा सुधारने के लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से प्रभावित हो रही स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग रिक्त चल रहे पदों को आउटसोर्स से भरने को तैयारी कर रहा है। इसमें पैरामेडिकल सहित अन्य सहायक स्टाफ शामिल हैं। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिले में आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। सभी अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की कमी बनी हुई है।
समय-समय पर पैरामेडिकल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सेवानिवृत्त होने से अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। मरीजों को सीएचसी और पीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। उन्हें छोटी-छोटी बीमारियों के उपचार के लिए हरिद्वार के साथ उप जिला चिकित्सालय रुड़की की दौड़ लगानी पड़ रही है।
मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग जिले के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त चल रहे पैरामेडिकल व अन्य सहायक स्टाफ को आउटसोर्स के माध्यम से तैनात करने की दिशा में काम कर रहा है। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
अस्पतालों में रिक्त पदों की सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही इन पदों पर विभागीय स्तर से आउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। अधिकारियों की मानें आउटसोर्स के माध्यम से होने वाली तैनाती अगले एक माह में पूरी कर ली जाएगी।
सीएमओ हरिद्वार डॉ. आर. के. सिंह के मुताबिक जिले के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकांश स्टाफ की तैनाती अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला में होनी है। अन्य अस्पतालों में जरूरत के अनुरूप पैरामेडिकल और स्टाफ की तैनाती जाएगी।