Home उत्तराखंड राज्य के सरकारी अस्पतालों में जल्द होगी 298 डॉक्टरों व 2800 स्टाफ...

राज्य के सरकारी अस्पतालों में जल्द होगी 298 डॉक्टरों व 2800 स्टाफ नर्सों की भर्ती- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत…..

218
SHARE

उत्तराखण्ड सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों में खाली विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद भरने की तैयारी कर रही है, जल्द डॉक्टरों के 298 और नर्सों के 2800 पदों पर भर्ती निकलेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सवालों के जबाव देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन भी अस्पतालों में डॉक्टरों के पद खाली हैं, वहां नई भर्ती के बाद विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे जाएंगे। नर्सेज अधिकारियों के पदों के खाली होने पर उन्होंने कहा कि कुल 2800 पदों पर भर्ती शुरू होने जा रही है। इसके बाद नर्सेज की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।

राज्य स्वास्थ्य योजना की दिक्कत दूर होगी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य योजना में पेंशनर्स की दिक्कतों को दूर किया जाएगा। विधायक ममता राकेश ने विधानसभा में इस संदर्भ में सवाल पूछा था। इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के पेंशनर्स को पूर्व में योजना में शामिल किया गया था। लेकिन इस मामले में जनहित याचिका दायर होने के बाद हाईकोर्ट ने पेंशनर्स को विकल्प देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पेंशनर्स को योजना में रहने या न रहने का विकल्प दिया गया था। उन्होंने कहा कि कुछ पेंशनर्स ने योजना के साथ रहने का निर्णय लिया जबकि अधिकांश ने इस संदर्भ में जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना को जल्द ही स्पष्ट तरीके से लागू किया जाएगा।