Home अपना उत्तराखंड रावत मंत्रिमंडल ने लिया अहम फैसला, अब 54 तरह की स्वास्थ्य जांच...

रावत मंत्रिमंडल ने लिया अहम फैसला, अब 54 तरह की स्वास्थ्य जांच होगी मुफ्त

1307
SHARE

देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल ने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले आम जनता की सेहत को लेकर अहम फैसला लिया है। अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को उपचार के लिए की जाने वाली मुफ्त 30 स्वास्थ्य जांच का दायरा बढ़ाकर 54 कर दिया है। वहीं आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिमाह मानदेय में एक हजार रुपये की वृद्धि की गई है। इससे 11651 आशा कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा।

सचिवालय में शुक्रवार देर शाम राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 18 बिंदुओं पर फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल ने आम जनता के साथ ही किसानों, उद्यमियों, एलोपैथिक व आयुष चिकित्सकों, आशा कार्यकर्ताओं पर मेहर बरसाई। मंत्रिमंडल के फैसलों को सरकार के प्रवक्ता व काबीना मंत्री मदन कौशिक ने ब्रीफ किया।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में अब तक आम लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत करीब 30 मुफ्त स्वास्थ्य जांचों का लाभ मिल रहा था। अटल आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्डधारक लोगों की 54 स्वास्थ्य जांच मुफ्त की जाएंगी।

मंत्रिमंडल के इस फैसले से ओपीडी में इलाज को पहुंचने वाले मरीजों को रक्त संबंधी जांच, एमआरआइ, सीटी स्कैन, ईसीजी, एक्सरे समेत तकरीबन सभी रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी जांच मुफ्त हो सकेंगी।