देहरादूनउत्तराखंडखास ख़बरदेश

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर श्री गुरु रामराय पी. जी. कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन।

ख़बर को सुनें

श्री गुरु रामराय पी. जी. कॉलेज देहरादून के भौतिक विज्ञान द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता वी.के. मिश्रा वैज्ञानिक ई. आई. आर. डी. ई. देहरादून द्वारा सर सी. वी. रमन तथा उनका योगदान विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने इस व्याख्यान के द्वारा छात्र व छात्राओं को साइंस के क्षेत्र में शोध के लिए प्रोत्साहित किया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया।

इस अवसर पर भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष मनोज बलोनी ने छात्र – छात्राओं को प्रतिष्ठित संस्थानों में शोध कार्यों के महत्व की जानकारी से अवगत कराया तथा इसके साथ समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। समारोह का संचालन अनीता मलियान, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर समारोह के सहसंयोजक डॉ अरविन्द नौटियाल, डॉ ए. एस. राणा, अनीता मनोरी तथा प्रो. ए. के. गुप्ता, डॉ एम. के. पुरोहित, डॉ महेश कुमार, प्रदीप सिंह, डॉ संदीप नेगी, डॉ एच. वी. पंत, डॉ एम.एस. गुसाईं, डॉ सुमंगल नेगी, डॉ ए. पी. सिंह, डॉ एच. सी. जोशी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button