Home उत्तराखंड पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून द्वारा प्रदेश के 13 जनपदों में निकाली जा...

पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून द्वारा प्रदेश के 13 जनपदों में निकाली जा रही रामरथ संदेश संकल्प यात्रा, आज देहरादून से कमेटी के संरक्षक रोहित मित्तल व कानूनी सलाहकार एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ….

148
SHARE

पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून द्वारा विगत 12 वर्षों से देहरादून में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। विगत वर्ष कमेटी द्वारा लवकुश कांड का सुंदर मंचन किया गया। जिसके पश्चात इस वर्ष उत्तराखंड के 13 जनपदों में रामरथ संदेश संकल्प शोभा यात्रा निकाली जा रही है। राम रथ सन्देश यात्रा का शुभारम्भ आज रामलीला परिसर, धर्मपुर देहरादून से किया। पर्वतीय रामलीला कमेटी के संरक्षक रोहित मित्तल, सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एवं रामलीला कमेटी के कानूनी सलाहकार एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह बिष्ट, महामंत्री मदन मोहन जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश पाठक, पदाधिकारी कैलाश पांडे, शेर सिंह बिष्ट, बची सिंह बिष्ट व ललित चन्द्र जोशी उपस्थित रहे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य नशाखोरी के ख़िलाफ़ जनजागरुकता, रामकथा का गुणगान, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, जल जंगल ज़मीन का संरक्षण सहित अनेक सामाजिक सरोकारों से लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

शोभायात्रा आज सोमवार को प्रथम दिन देहरादून से उत्तरकाशी की ओर रवाना हुई, प्रथम दिन के यात्रा संयोजक जयेन्द्र पंवार, यशबीर सिंह बिष्ट, रमेश चौहान, भूपेश कुडियाल, गजेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश भट्ट, प्रदीप बिष्ट रहे। 27 सितंबर मंगलवार को यात्रा उत्तरकाशी से टिहरी-श्रीनगर की ओर प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन के यात्रा संयोजक अनुराग पंत, सतीश थपलियाल, राजेन्द्र सिंह कैन्तुरा रहेंगे। 28 सितंबर बुधवार को शोभा यात्रा श्रीनगर से गरूड़ (बैजनाथ) की ओर प्रस्थान करेगी, इस दौरान विजय कपरवाण, चन्द्र मोहन सेमवाल, विनोद भट्ट, दीवान सिंह नेगी, मुकेश नेगी, हरिकृष्ण भट्ट, देवी प्रसाद मैखुरी, लक्ष्मण सिंह रावत यात्रा संयोजक रहेंगे।

29 सितंबर गुरूवार को शोभा यात्रा गरूड़ से पिथौरागढ़ की ओर प्रस्थान करेगी इस दौरान नवीन शाह, सोनू सत्याल, कमल भौर्याल, हरीश चुफाल, भूपेन्द्र सिंह माहरा, कमलदीप बिष्ट, नवीन चन्द्र भट्ट, हेमराज बिष्ट यात्रा संयोजक रहेंगे।

30 सिंतंबर शुक्रवार को शोभा यात्रा पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा की ओऱ प्रस्थान करेगी इस दौरान डी. के. जोशी, सुरेश चन्द्र जोशी, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, रवि बनौला, बसंत तिलाड़ा, बिट्टू कर्नाटक, अजित कार्की यात्रा संयोजक रहेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक कैलाश शर्मा का विशेष सहयोग मिलेगा।

01 अक्टूबर शनिवार को यात्रा अल्मोड़ा से चम्पावत की ओर प्रस्थान करेगी, इस दौरान नन्दन सिंह, राजू बिष्ट, जीवन सिंह मेहता, भगवत शरणराठा, विशाल अग्रवाल, अम्बादत्त पंत, प्रमोद पंत, बी.सी. भट्ट, चन्द्रशेखऱ तिवारी, पवन अग्रवाल, विनोद शर्मा यात्रा संयोजक रहेंगे।

02 अक्टूबर रविवार को शोभा यात्रा चम्पावत से हल्द्वानी की ओर प्रस्थान करेगी इस दौरान नरेन्द्र भट्ट, ,संतोष अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अम्बादत्त पंत, प्रमोद पंत, बी. सी. भट्ट, चन्द्रशेखर तिवारी, पवन अग्रवाल, विनोद शर्मा यात्रा संयोजक रहेंगे। 03 अक्टूबर सोमवार को शोभा यात्रा हल्द्वानी से रामनगर की ओर प्रस्थान करेगी इस दौरान दीपक तिवारी, संजय सुयाल, विनोद पपनै, डी.सी. हरबोला, संजय बर्मा, जगदीश बगवाडी, रविन्द्र पांडे, गोपाल रावत, के.एस. रावत, बृजेश लाल शाह प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैठ पड़ाव रामनगर यात्रा संयोजक रहेंगे।

04 अक्टूबर मंगलवार को शोभा यात्रा रामनगर से कोटद्वार की ओर प्रस्थान करेगी इस दौरान सुरेन्द्र सिंह जीना, पुष्कर सिंह बिष्ट, संदीप बर्मा, सरोज रावत, लेखराज देशप्रेमी, पी. के. बाटला अमित नारंग, राकेश नस्ला यात्रा संयोजक रहेंगे। 05 अक्टूबर बुधवार को यात्रा कोटद्वार से हरिद्वार-ऋषिकेश होते हुए देहरादून पहुंचेगी, इस दौरान अजय सिंह, विवेक तिवारी, प्रभा जोशी यात्रा संयोजक रहेंगे।

06 अक्टूबर 2022 को रामलीला ग्राउंड (स्व. रवि मित्तल मैमोरियल पब्लिक स्कूल रेसकोर्स रोड़ धर्मपुर देहरादून) में सुंदर कांड के बाद दोपहर 1 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।