उत्तराखण्ड में देह-व्यापार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, बीते दिनों पुलिस ने देहरादून से सैक्स रेकैट का पर्दाफाश किया था, तो वहीं अब रामनगर में सैक्स रैकेट का मामला सामने आया है। 22 सितंबर की रात्रि को एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग सैल जनपद नैनीताल तथा कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा रामनगर मोहन बार्डर पर स्थित ड्यू ड्राप रिसोर्ट में अनैतिक कार्य होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी तथा सहायक पुलिस अधीक्षक रामनगर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए मोहान स्थित रिसोर्ट में छापेमारी कर अनैतिक कार्य करते हुए 1 युवक तथा 5 युवतियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना रामनगर में FIR NO 553/2021 U/S 3/4/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया है। सभी अभियुक्त/अभियुक्ताओं को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
(1) रौशन उर्फ मौ0 नूरहसन पुत्र मौ0 इदरिश आलम निवासी करन विहार R-164 किराडी सुलेमान नगर थाना सुल्तानपुरी नार्थ वैस्ट दिल्ली
(2) तथा 05 अन्य महिला
यह महिलाएं राजस्थान, दिल्ली, यूपी आदि राज्यो की बताई जा रही हैं।
फरार अभियुक्त –
1- विशाल निवासी अज्ञात