Home उत्तराखंड रामनगर – प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा नेताओं का पोस्टर फाड़ा, भाजपा कार्यकर्ता...

रामनगर – प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा नेताओं का पोस्टर फाड़ा, भाजपा कार्यकर्ता ने कराई शिकायत दर्ज।

497
SHARE

रामनगर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और उसके सहयोगी द्वारा बीजेपी नेताओं के द्वारा लगाई गई फ्लैक्स में लगे देश के प्रधानमंत्री, सांसद और बीजेपी के बड़े नेताओं की फोटो को डंडे से फाड़ते हुये नजर आ रहा है। इस वीडियो में युवक भाजपा नेताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद घटना से नाराज होकर ज्वालापुर हरिद्वार के विधायक प्रतिनिधि रामनगर निवासी पारुल अग्रवाल ने रामनगर कोतवाली में दी तहरीर देकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है। पारूल अग्रवाल ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि पीरूमदारा क्षेत्र में 12 जनवरी को एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के पोस्टरों को फाड़ा जा रहा है, साथ इन नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इस घटना से प्रार्थी व अन्य लोगों को आघात पहुंचा है। अत: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरूद्द उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।