रामनगर के ग्राम बसई क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का शव सड़ी गली हालत में बरामद हुआ है, क्षेत्र में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम ग्राम बसई स्थित मनसा देवी सिंचाई नहर में एक युवती का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, सूचना पर कोतवाल रवि कुमार सैनी पीरुमदारा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सिंचाई नहर में पड़े शव को बाहर निकालते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष तथा वह सलवार सूट पहने हुए है, पुलिस का कहना है कि यह शव तीन से चार दिन पुराना है, तथा युवती का चेहरा व एक हाथ भी गल चुका है। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस शव की शिनाख्त कराने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है तथा पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखने की कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं से की जाएगी।