Home उत्तराखंड रामनगर में युवक-युवती की रहस्यमयी मौत।

रामनगर में युवक-युवती की रहस्यमयी मौत।

972
SHARE

नैनीताल जिले के रामनगर में युवक-युवती की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार ग्राम गोपीपुरा हेमपुर डिपो थाना काशीपुर निवासी बलवीर सिंह उम्र 23 साल पुत्र गुरमुख सिंह और लाल ढांग नई बस्ती पीरुमदारा निवासी शिवानी कौर उम्र 20 साल पत्नी खेम चंद्र ने एक साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सूचना पर 108 के माध्यम से बलवीर और शिवानी को रामनगर चिकित्सालय लाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक युवती शिवानी ने विगत 1 जून 2020 को रामनगर रजिस्ट्रार कार्यालय में खेम चंद्र के साथ विवाह पंजीकरण कराया था। जबकि मृतक बलबीर और शिवानी कौर आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। म्रतक बलबीर रामनगर के नैनीताल मोटर्स बसई में मैकेनिक पद पर काम करता था। सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली से एसआई बीसी मासीवाल, सिमरन कौर ने मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।