उत्तराखंड के रामनगर से लगातार दूसरे दिन बुरी खबर सामने आई है, जहां लगातार दूसरे दिन हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, कल रात भी रामनगर में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं आज पीरूमदरा क्षेत्र के हिम्मतपुर ब्लॉक के पास नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो कार समेत एक स्कूटी सवार की आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी है, और ऑल्टो कार भी स्विफ्ट कार के पीछे थी, जो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। कार की टक्कर से बिजली के तार भी झूलकर जमीन पर गिर गये। स्कूटी सवार के पीछे बैठी युवती और एक बच्ची हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए रामनगर चिकित्सालय लाया गया। एक्सीडेंट होने के बाद हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। रामनगर में लगातार दूसरे दिन दूसरी सड़क दुर्घटना सामने आई है।