नैनीतालउत्तराखंडखास ख़बर

रामनगर कोतवाली में तैनात दरोगा के लिए नए साल की सुबह बुरे सपने की तरह रही।

ख़बर को सुनें

रामनगर कोतवाली में तैनात दरोगा नीरज चौहान के लिए नये साल की सुबह किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। जहां लोग नववर्ष को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं, और एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं रामनगर में तैनात दरोगा नीरज चौहान के लिए नए वर्ष की शुरुवात एक बुरी खबर के साथ हुई।पुलिस महकमे से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना के मामले की जांच के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में रामनगर कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर आला अधिकारियों की गाज गिरी है। दरअसल 15 अक्टूबर 2019 को ट्रैक्टर की चपेट में आने से खताड़ी निवासी गुड्डू नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसमें मृतक गुड्डू की पत्नी ने ट्रैक्टर वाले के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले की जांच एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने दरोगा नीरज चौहान को सौंपी थी, जांच में दरोगा की लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी ने सख्त नाराज़गी दिखाते हुए चौहान को तत्काल प्रभाव से कोतवाली रामनगर से लाइन हाज़िर करने के आदेश दे दिये। नये साल के पहले दिन तमाम पुलिसकर्मी भी आपस में एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे थे, इसी बीच आई इस खबर ने पुलिसकर्मियों  भी हैरान हैं।

Related Articles

Back to top button