Home उत्तराखंड रामनगर के दीपक पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़, बच्चों ने लगाई...

रामनगर के दीपक पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़, बच्चों ने लगाई मदद की गुहार।

729
SHARE

नैनीताल जिले के रामनगर निवासी दीपक नैंनवाल का कुछ समय पूर्व मोटरसाईकिल से एक्सीडेंट क्या हुआ, तब से मानो दुख उसका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है।रामनगर में चाय का ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाले कानियां गांव निवासी दीपक नैनवाल कुछ समय पूर्व एक्सीडेंट होने के कारण सिर में गंभीर चोटें आ आयी थी।जिसके इलाज के बाद दीपक ठीक हुआ ही था कि, अब उनकी पत्नी को गंभीर बीमारी ने घेर लिया, जिसका ऑपरेशन होना था।पत्नी की गंभीर बीमारी और ऑपरेशन की बात सुनकर दीपक मानसिक तनाव में आ गया जिसके बाद उसे हल्द्वानी विवेकानंद अस्पताल लाया गया,जहां वह आईसीयू में भर्ती हैं।दीपक के आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उसके खुद के इलाज के दौरान उसकी सारी जमा पूंजी खर्च हो गई थी।जिससे उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई,और वह परेशान रहने लगा था।अचानक पत्नी की बीमारी और ऑपरेशन के खर्च की चिंता से वह मानसिक दबाव में आ गया। दीपक के दो छोटे-छोटे बच्चे अपने मां बाप की स्थिति को देखकर असहाय से हो गए हैं और अपने मम्मी पापा को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।आस-पड़ोस के लोगों सहित कुछ सामाजिक संगठन दीपकल की मदद को आगे आए हैं।उन्होंने आमजन से भी दीपक की मदद की अपील की है। खाताधारक-दीपक नैनवाल
बैंक का नाम- पंजाब नेशनल बैंक कानिया, रामनगर नैनीताल उत्तराखंड
IFSC- PUNB0778300
बैंक खाता सख्या- 3880000100061452