Home उत्तराखंड रामनगर ब्रेकिंग- 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, किराए के...

रामनगर ब्रेकिंग- 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, किराए के मकान में रहता था युवक…

869
SHARE

रामनगर के चोरपानी स्थित जोशी कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, युवक ने दरवाजे के ऊपर लगी खिड़की से रस्सी का फंदा बनाकर अपने गले में डालकर आत्महत्या कर ली। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लिया।

मृतक युवक की पहचान योगेंद्र गुप्ता (24) पुत्र राधा कृष्ण गुप्ता निवासी सेक्टर 63 गौतम बुधनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, मृतक रामनगर में स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में कैशियर के पद पर तैनात था। फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।