Home उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दून अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं...

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दून अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

899
SHARE

प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को दून अस्पताल पहुंचकर कोरोना से सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। राज्यपाल ने आईसीयू में भर्ती कोविड-19 मरीज़ों से वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने वहाँ उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों और स्टाफ़ से भी बातचीत की। राज्यपाल ने ऐसे मरीज़ों की व्यवस्थाओं, ओपीडी के बारे में भी पूछा जो कोविड संक्रमण से प्रभावित नहीं हुए हैं, उन्होंने मरीज़ों का मनोबल बढ़ाया।

राज्यपाल ने अस्पताल की नर्सों का उत्साह बढ़ाते हुए उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि नर्सों के हितों और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय। राज्यपाल ने कोविड वार्ड से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण की जानकारी माँगी। राज्यपाल ने कूड़ा निस्तारण की सख़्त मॉनिटरिंग के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। राज्यपाल ने अस्पताल की मौजूदा सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।