केंद्र सरकार के सहयोग से देहरादून के परेड मैदान में आज से आरोग्य मेला शुरु हो गया है। प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान आयुष मंत्री हरक सिंह रावत, स्वामी चिदानन्द मुनि व आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे। उत्तराखंड को पहली बार आरोग्य मेले की मेजबानी मिली है।
आरोग्य मेला 12 से 16 फरवरी तक चलेगा। मेले में ओपीडी और परामर्श का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। मेले में उपचार के तहत दी जाने वाली दवाइयां भी मुफ्त में ही दी जाएंगी। इस मेले में नाड़ी देख कर रोग बताने से लेकर विभिन्न तरीके से उपचार करने वाले विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। साथ ही आयुर्वेदिक महाविद्यालय, फार्मेसियां, दवा बनाने वाली कंपनियां आदि भी मेले में शामिल हो रही हैं।
इस मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी, नेचुरोपैथी, लीच (जाेंक) थेरेपी, होम्योपैथी, यूनानी, पंचकर्म आदि का इलाज होगा। 3 लाख से ज्यादा दवाइयों के संयोजन हैं आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक में, जबकि 50 हजार लोगों के इस मेले में शामिल होने का अनुमान है, मेले में 2 हजार औद्योगिक इकाइयां, फार्मा आदि शामिल हो रही हैं। 16 स्टाल केंद्र सरकार और 13 राज्य सरकार की ओर से लगाए गए हैं।