उत्तराखण्ड विधानसभा का बजट सत्र आज से गैरसैंण के भराड़ीसैंण में शुरु हो गया है। आज सत्र की शुरुवात राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई। बजट सत्र पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट सत्र आम जनता से जुड़ा हुआ है, इस बजट में नई मदें जोडी गई हैं जो काफी संवेदनशील हैं। इनका अन्य राज्य भी अनुसरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए बेहतरीन बजट बनाया गया है, जिसमें आम व खास सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
वहीं विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में जमकर हंगामा काटा । उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने कहा कि राज्य सरकार ने जानबूझकर बजट सत्र की अवधि को बेहद कम रखा है, इसको सदन में उठाएंगे। इसके साथ ही गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने, लोकपाल जैसे विभिन्न विषयों को सदन में उठाया जाएगा।