
कोरोना आपदा में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये जारी किए हैं। इस राशि से गढ़वाल मण्डल के पांच पर्वतीय जनपद उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं कुमाऊं मण्डल के चार पर्वतीय जनपद अलमोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत के प्रत्येक जनपद अस्पताल मुख्यालयों को 10 लाख रुपये की धनराशि जारी की गयी है।
वहीं बागेश्वर जनपद की विशेष मांग पर 15 लाख रूपये की अतिरिक्त सांसद निधी ऑक्सीजन प्लांट हेतु जारी की गयी है। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल और सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज को भी 15 लाख रूपये प्रत्येक को ऑक्सीजन प्लांट हेतु सांसद निधी प्रदान की गयी है। इसे खर्च करने की मद और इसका उपयोग जिलाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम करेगी। सांसद प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता अभिषेक भंडारी ने इसकी जानकारी दी है।