कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगर केंद्र में सत्ता में मतदान किया जाता है, तो कांग्रेस सरकार 12,000 रुपये से कम आय वाले 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपये देगी। वह आज उत्तराखंड में श्रीनगर में कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूरी के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने “गरीबी पर वॉर बहत्तर हज़ार” का नारा देते हुए कहा कि उनका पहला लक्ष्य गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है।
1. गब्बर सिंह ने टैक्स लगा कर जनता को कर दिया परेशान
2. हम आए तो गब्बर सिंह टैक्स को करेंगे खत्म
3. आज युवा छोटा बिजनेस शुरू करना चाहता है, लेकिन इसके लिए उसे देनी पड़ रही है रिश्वत
4. हमारी सरकार 3 वर्ष तक नही लेगी कोई भी टैक्स
5. हमने घोषणापत्र में लिख दिया कि किसान को कर्ज न दे पाने पर उन्हें नही भेजा जायेगा जेल
6. मेहुल चौकसी और नीरव मोदी को जेल नहीं तो किसान को भी नही होगी जेल
7. सबको रोजगर मिले हम ऐसा हिंदुस्तान चाहते हैं
8. राहुल गांधी ने जनता से पछूा कि बताओ 5 साल में मोदी ने बेरोजगारों के लिए क्या किया
9. पौड़ी की जनता से चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की
10. उत्तराखंड की सभी पांचों प्रत्याशियों को जिताने की राहुल ने की अपील
11. राहुल ने कहा कि मोदी के सारे वादे झूठे हैं
12. कांग्रेस ने देश से गरीबी पूरी तरह से खत्म करने का रखा लक्ष्य
13. पीएम मोदी का 15 लाख रुपये देने का वादा निकला झूठा
14. कांग्रेस 12 हजार से कम आमदनी वाले गरीबों को 72 हजार रुपये देगी सालाना
15. पांच साल में सभी के अकाउंट में दिए जाएंगे सीधे 3 लाख 60 हजार रु
16. गरीबी पर होगी सर्जिकल स्ट्राइक
17. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला
18. कांग्रेस किसान व मजदूरों के साथ है और मोदी पूंजीपतियों के साथ
19. 72 हजार से कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ रहा है
20. राहुल ने रोजगार, चौकीदार, अंबानी, अडानी और राफेल के मुद्दे उठाए