Home Uncategorized उत्तराखंड: राहुल द्रविड़ करेंगे हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम की शुरुआत, अंडर-16 के टॉप...

उत्तराखंड: राहुल द्रविड़ करेंगे हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम की शुरुआत, अंडर-16 के टॉप खिलाड़ियों को मिलेगी हाई लेवल कोचिंग…

530
SHARE

उत्तराखंड में घरेलू क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। इसमें अडंर-16 कैटेगरी के टॉप खिलाड़ियों को चुना जाएगा, जिन्हें फर्स्ट क्लास श्रेणी के कोच ट्रेनिंग देंगे।

इस प्रोग्राम की शुरुआत भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ करेंगे। इस प्रोग्राम के लागू होने से प्रदेश में घरेलू क्रिकेट की सूरत में तेजी से सुधार की उम्मीद की जा रही है।सीएयू की एपेक्स काउंसिल की बैठक में हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम को लेकर प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है।

सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए घरेलू क्रिकेट पर विशेष जोर देने की जरूरत है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अंडर-16 कैटेगरी तक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 खिलाड़ियों का चयन कर इन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार किया जाए।

इंटरनेशनल स्तर के कोच ट्रेनिंग देंगे
इन खिलाड़ियों को नेशनल व इंटरनेशनल स्तर के कोच ट्रेनिंग देंगे। इस महत्वाकांक्षी प्रोग्राम को पहचान दिलाने के लिए सीएयू ने राहुल द्रविड़ से लॉन्चिंग कराने का निर्णय भी लिया है। बैठक में सीएयू के सीईओ अमृत माथुर, सह सचिव अवनीश वर्मा, पृथ्वी सिंह नेगी, दीपक मेहरा, निष्ठा फरासी व कई अन्य उपस्थित रहे।

बैठक में खिलाड़ियों के डेटा का एनालिसिस करने के लिए कंपनी हायर करने पर भी मुहर लगी। यह कंपनी सीएयू के हर कैटेगरी के खिलाड़ियों का डेटा कलेक्ट करेगी। इससे सीएयू के पास हर खिलाड़ी की छोटी से बड़ी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा मैक्स हॉस्पिटल से टाई उप-प्रक्रिया व एपेक्स काउंसिल की बैठक 14 दिसंबर को करने पर भी फैसला हुआ।