उत्तराखंड में घरेलू क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। इसमें अडंर-16 कैटेगरी के टॉप खिलाड़ियों को चुना जाएगा, जिन्हें फर्स्ट क्लास श्रेणी के कोच ट्रेनिंग देंगे।
इस प्रोग्राम की शुरुआत भारतीय क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ करेंगे। इस प्रोग्राम के लागू होने से प्रदेश में घरेलू क्रिकेट की सूरत में तेजी से सुधार की उम्मीद की जा रही है।सीएयू की एपेक्स काउंसिल की बैठक में हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम को लेकर प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है।
सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिए घरेलू क्रिकेट पर विशेष जोर देने की जरूरत है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अंडर-16 कैटेगरी तक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 खिलाड़ियों का चयन कर इन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार किया जाए।