Home अपना उत्तराखंड देहरादून : PUBG गेम खेलने से रोका तो पांच छात्रों ने छोड़ा...

देहरादून : PUBG गेम खेलने से रोका तो पांच छात्रों ने छोड़ा घर

1311
SHARE

मोबाइल पर गेम खेलने की लत बच्चों को किस कदर बर्बाद कर रही है इसकी एक तस्वीर देखने को मिली देहरादून में। यहां एक चौंकाने वाली घटना हुई। शहर के पांच बच्चे फ्री फायर और पब-जी गेम खेलते-खेलते लापता हो गए। बच्चे स्कूल जाने की बात कहकर गए थे, लेकिन एक बार घर से गए तो फिर वापस नहीं लौटे। माता-पिता की तो मानों जान ही निकल गई। पुलिस थाने के चक्कर काटते-काटते वो निढाल हो गए। मामला गंभीर था, बच्चों की तलाश शुरू की गई और पता है बच्चे कहां मिले? दिल्ली में। ये बच्चे दिल्ली में अलग-अलग ढाबों में काम कर रहे थे। बच्चों और उनके माता-पिता की किस्मत अच्छी थी की पांचों बच्चे दिल्ली में सकुशल मिल गए, वरना वो अपराधियों के हाथ भी पड़ सकते थे, या फिर अपराध का शिकार हो सकते थे। पूरा मामला क्या है, चलिए बताते हैं।

11 जुलाई को 15 साल का साहिल राणा और 13 साल का आशीष गायब हो गया था। दोनें सपेरा बस्ती शहंशाही आश्रम के रहने वाले थे। पुलिस इनकी तलाश कर ही रही थी कि 22 जुलाई को तीन और बच्चों की गुमशुदगी की खबर आई। 13 साल का सरफराज, 16 साल का शुभम और 10 साल का राहुल भी घर से गायब हो गया। ये तीनों बच्चे खोला गांव सपेरा बस्ती में रहते थे। जांच में पता चला कि ये तीनों भी स्कूल गए थे, पर लौटे नहीं। मामला गंभीर था, एसएसपी ने तुरंत टीम का गठन किया। सर्विलांस की मदद से एसओजी दिल्ली पहुंची और वहां से साहिल और आशीष को बरामद कर लिया। बाद में सरफराज, शुभम और राहुल भी रेलवे स्टेशन के पास मिल गए। जांच में पता चला कि बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी, परिवार वाले रोकते थे इसलिए उन्होंने घर छोड़ दिया। पुलिस ने बच्चों को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया है।