
देश में शीर्ष पदों पर उत्तराखण्ड मूल के लोगों का चुना जाना प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। वहीं अब संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर भी एक और उत्तराखंडी की नियुक्ति हुई है। मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के जोशीखोला निवासी प्रो. प्रदीप कुमार जोशी ने शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ली है। उनकी इस पद पर नियुक्ति के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है।
प्रदीप कुमार जोशी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद पर रह चुके हैं। मई 2015 में वे यूपीएससी में सदस्य के रूप में शामिल हुए थे। यूपीएससी के चेयरमैन के रूप में उनका कार्यकाल 12 मई, 2021 तक रहेगा। अब जब जोशी की नियुक्ति चैयरमेन के तौर पर हो गई है, तो यूपीएससी में एक सदस्य की जगह खाली है, अब देखना होगा कि इस जगह के लिए यूपीएससी किसे नियुक्त करता है।
प्रो. प्रदीप कुमार जोशी के पिता स्व. कैलाश चन्द्र जोशी सेना में कार्यरत थे। प्रो. जोशी की शिक्षा कानपुर में हुई उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से की थी।