Home उत्तराखंड प्रो. एन. के. जोशी होंगे कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 29 वें कुलपति।

प्रो. एन. के. जोशी होंगे कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 29 वें कुलपति।

1439
SHARE

नैनीताल के डीएसबी कैम्पस से 1981 में फिजिक्स से एमएससी करने वाले प्रो. एनके जोशी अब कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 29वें कुलपति बनने जा रहे हैं। प्रो जोशी अल्मोड़ा के कौसानी निवासी हैं, और कम्प्यूटर साइंस के विद्वान हैं, और वर्तमान समय मे प्रो जोशी उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति है। प्रो. जोशी को सौभाग्य वश जहां से उन्होंने विद्या हासिल की उसी जगह इन्हें कुलपति बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रो जोशी 11 मई को नैनीताल में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी मौर्य ने प्रो जोशी को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के नये कुलपति के रूप में नियुक्त किया है।

 

35 सालों से एजुकेशन फील्ड में एक्टिव प्रो. एनके जोशी बोस्टन एमआईटी के स्टूडेंट रहे हैं। प्रो. जोशी उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बनने से पहले इसी विश्वविद्यालय में डीन थे। इसके अलावा वैंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में प्रो वीसी, अमेरिका की मिशौरी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी के साथ ही तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी और बनस्थली यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर रहे हैं। कई किताबों के लेखक प्रो. जोशी के कई शोधपत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं।