Home उत्तराखंड प्राईवेट स्कूलों की मनमानी जारी।

प्राईवेट स्कूलों की मनमानी जारी।

752
SHARE

नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल 2020 से शुरू होना है, लेकिन सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया अभी से शुरू हो गई है।राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान के मुताबिक आरटीई के तहत छह जनपदों देहरादून, हरिद्वार, चमोली,ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और अल्मोड़ा में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है।
वहीं प्राइवेट स्कूलों में भी इन दिनों बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है।प्रक्रिया के तहत इन दिनों कुछ स्कूलों में बच्चों की लिखित परीक्षा के साथ ही उनके इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। जबकि आरटीई के तहत बच्चों की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पर रोक है।
समग्र शिक्षा अभियान अपर राज्य परियोजना निदेशक  डॉ. मुकुल सती ने कहा कि बच्चों के एडमिशन के लिए कोई भी प्राइवेट स्कूल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं ले सकता।यदि कोई स्कूल ऐसा करता है तो अभिभावक संबंधित जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में लिखित या मौखिक शिकायत दर्ज करा सकते हैं।जांच में प्रकरण सही पाए जाने पर संबंधित स्कूल से जुर्माना वसूलने के साथ ही स्कूल की मान्यता खत्म करने संबंधी कार्रवाई की जा सकती है।