प्रदेश के निजी विद्यालयों की करीब 95 हजार सीटों पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेश प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। शिक्षा परिषद के अपर राज्य परियोजना निदेशक एसबी जोशी ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (सीईओ) को प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते इस वर्ष आरटीई के एडमिशन समय से नहीं हो पाए हैं। कुछ दिन पूर्व मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई सचिव समिति की बैठक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी।
आयोग के स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी हो गया। जिसमें एसबी जोशी ने सभी सीईओ को तुरंत प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। जिसके तहत सोमवार से यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी।