Home अपना उत्तराखंड निजी स्कूलों में फ्री पढ़ने के लिए 15 अप्रैल से शुरू होंगी...

निजी स्कूलों में फ्री पढ़ने के लिए 15 अप्रैल से शुरू होंगी आरटीई के प्रवेश प्रक्रिया

1530
SHARE
प्रदेश के निजी विद्यालयों की करीब 95 हजार सीटों पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेश प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। शिक्षा परिषद के अपर राज्य परियोजना निदेशक एसबी जोशी ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (सीईओ) को प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते इस वर्ष आरटीई के एडमिशन समय से नहीं हो पाए हैं। कुछ दिन पूर्व मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई सचिव समिति की बैठक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी।

आयोग के स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी हो गया। जिसमें एसबी जोशी ने सभी सीईओ को तुरंत प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। जिसके तहत सोमवार से यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी।

आरटीई के तहत निर्धन और वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं को नजदीकी निजी विद्यालय की पहली कक्षा में प्रवेश दिलाया जाता है। इसके लिए अभिभावकों को ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद विद्यालयों में रिक्त सीटों के अनुसार बच्चों का प्रवेश किया जाएगा। इसमें प्रवेश प्रक्रिया देहरादून, हरिद्वार व चमोली में ऑनलाइन और अन्य सभी जिलों में ऑफलाइन होगी।

आरटीई के तहत एडमिशन में अनियमितता की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए इस बार शिक्षा विभाग ने प्रवेश से पहले सभी प्रमाणपत्रों की अनिवार्य जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अधिनियम के तहत बच्चे का प्रवेश उसी वार्ड के विद्यालय में किया जाएगा, जहां उसका निवास होगा।