Home उत्तराखंड प्रेमिका की कहीं और हो गई सगाई, तो प्रेमी ने मौत को...

प्रेमिका की कहीं और हो गई सगाई, तो प्रेमी ने मौत को गले लगाया।

808
SHARE

देहरादून में प्यार में असफल हुए एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। एमबीए कर मुंबई में नौकरी करने वाले यमुना कालोनी प्रणव सक्सेना गुरुवार को प्रेमनगर स्थित अपने नए मकान में फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक प्रणव सक्सेना एमबीए करने के बाद मुंबई की एक कंपनी में काम कर रहा था।

परिवार से बातचीत में पता चला है कि प्रणव किसी लड़की से प्रेम करता था। दो माह पहले उसकी किसी और से सगाई हो गई।प्रेमिका की सगाई होने के बाद से प्रणव तनाव में था। बीस दिन पहले वह मुंबई से दून आ गया था। परिवार के सदस्यों ने उसे समझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।