Home अपना उत्तराखंड नैनीताल प्रेमी से मिलने कोलकाता से काठगोदाम पहुंची महिला, प्रशासन ने मेडिकल टीम...

प्रेमी से मिलने कोलकाता से काठगोदाम पहुंची महिला, प्रशासन ने मेडिकल टीम को सौंपा

970
SHARE

सोमवार को एक 37 वर्षीय महिला अपने प्रेमी से मिलने कोलकाता से काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुँच गई| महिला मूल रूप से आस्ट्रेलिया की है, सोमवार को वह रानीखेत एक्सप्रेस से काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंच। प्लेटफार्म पर महिला को अकेले घूमते हुए देखकर रेलवे अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और रेलवे मेडिकल स्टाफ से स्क्रीनिंग कराई गई।

 
महिला ने अधिकारियों को बताया कि वह नैनीताल में अपने पति से मिलने जा रही है। सूचना पर नैनीताल पंगोट से उसका 17 साल का प्रेमी उसे ले जाने के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंच गया। इस बीच मेडिकल स्टाफ ने महिला की स्क्रीनिंग कर ली थी, साथ ही प्रशासन से भी डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गई। युवक ने महिला का पति होने की बात का नकार दिया और अपनी गर्लफ्रेंड बताया।

युवक ने अधिकारियों को बताया कि वह गोवा में एक होटल में सैफ का कार्य करने के दौरान उससे मिला था। इसके बाद कोलकाता में भी काफी मुलाकातें हुईं। वहीं महिला का कहना था कि वह पिछले साल से भारत में है। बनारस से एक अन्य साथी के साथ मुरादाबाद तक पहुंची जिसे मुरादाबाद में रोक लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विदेशी महिला को हल्द्वानी में ही क्वारंटीन कर दिया गयाहै। महिला को नैनीताल नहीं भेजा जाएगा।