हरिद्वार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने आज जिलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान हरिद्वार जिले के सात उद्योगों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। यह सभी उद्योग प्रदूषण संबंधित मानकों की अवहेलना कर रहे थे।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि बार-बार मौका देने के बाद भी उद्योगों की ओर से मानक पूरे नहीं किए गए। जिस कारण उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए इन फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है। सभी के बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए हैं।
कार्रवाई की जद में आई फैक्ट्रियों में सिडकुल स्थित शारदा मोटर्स, स्टार इंडस्ट्री बहादराबाद, औद्योगिक क्षेत्र की वीटी ऑटो कंपनी, श्री सीमेंट सलेमपुर, भगवानपुर की अविना मिल्क इंडस्ट्री सहित अन्य फैक्ट्रियां शामिल हैं।